Type Here to Get Search Results !

जिला में 685927 घरों का भ्रमण कर 824423 बच्चों पोलियो की खुराक देने का कार्य प्रारंभ

 


11 से 17 अक्टुबर 2020 पोलियो उन्मूलन अभियान चक्र का आगाज़ हुआ


 


बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में रविवार को 11 से 17 अक्टुबर 2020 पोलियो उन्मूलन अभियान चक्र का आगाज़ सिविल सर्जन बेतिया डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेतिया में पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया।


इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अरूण कुमार सिन्हा के साथ एसएमओ डॉ अंकुर कुमार नायर, डीआईओ केसी कुमार, यूनिसेफ के नकीसेर, एसीएमओ डॉ. लाल, बेतिया  प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबन्धक राहुल कुमार व स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। यह अभियान लम्बे अरसे जनवरी 2020 के बाद चलाया जा रहा है। इसलिए नवजात बच्चों की विशेष निगरानी और खोज की जानी है। इसके लिए बनाई गई, जिला की टीम 685927 घरों का भ्रमण कर 824423 बच्चों को पोलियो की खुराक 11 अक्टुबर से 17 अक्टूबर 2020 तक देगी। नरकटियागंज से हमारे प्रतिनिधि के अनुसार अनुमण्डलीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शिव कुमार ने पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबन्धक रवि शंकर सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी जियाउल हक़, बीसीएम वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।  एमओआईसी डॉ. शिवकुमार के हवाले से बताया गया कि नरकटियागंज के 64 हजार घर के 86 हजार बच्चो को पोलियो का ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.