उत्तर प्रदेश उन्नाव/आज 10 अक्टूबर 2020 को सफीपुर उन्नाव मे मिन जानिब अंजुमन ए इमामिया बडा इमाम बारगाह सैय्यद वडा मे खिताब ए अहले बैत मुनक्ति हुई।
खिताब ए अहले बैत जनाब मौलाना नजफ आब्दी साहब मुजफ्फरनगर, बहरुनी शायर जनाब शबरोज कानपुरी साहब के कलामों के साथ संम्पन्न हुई।यह जानकारी नेशनल करप्शन कंट्रोल के जिलाध्यक्ष राशिद अली ने फास्ट न्यूज इन्डिया लाइव को देते हुए बताया कि इस अवसर पर जनाब नकी अब्दी साहब, जनाब ए कल्बे अब्बास साहब, जनाब शौकत
सफीपुरी साहब, जकी मेहंदी साहब सफीपुरी, जनाब बिलाल सफीपुरी साहब, तनवीर आलम नकवी, इख्तियार हुसैन, नबी हैदर फरीद मुमताज, राशिद अली साहब, बाबर सफवी, मन्नू भाई फैजान अहमद, जिया भाई एवं रियाज अहमद के साथ साथ सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में लाकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए मिन जानिब अंजुमन ए इमामिया बडा इमामबाड़ा सैयद वडा मे जश्न बडे ही धूमधाम से मनाया गया।