Type Here to Get Search Results !

शराबियों शराब कारोबारीयो ने मजदूर को पिटकर बंधक बनाकर शराबियों और शराबकारोबारियो ने मुँह में शराब डाला व शरीर उडेल दिया ।

उप संपादक : मंजय लाल सत्यम 

पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज अनुमण्डल क्षेत्र के गौनाहा थाना स्थित लछनौता गाँव निवासी बैजनाथ राम पिता भरत राम को गौनाहा थाना काण्ड संख्या 90/20 उठा लेने की धमकी दी जाती रही है। धमकी का कोई असर नही हुआ तो घर से मजदूरी करने (चिमनी "पर जाने) निकलने के दौरान रास्ते में रवीन्द्र राम, बीरेंद्र राम व मृत्युंजय  राम ने अन्य सहयोगियों के साथ अन्य मारपीट किया। इतना ही नहीं दबंगई का जोर इतना कि बैद्यनाथ राम को बंधक बनाकर उसे अपने घर ले गया। उसके बाद सकीचंद राम समेत चारो व्यक्ति की पत्नी ने उसे मारापीटा और रस्सी से बाँधकर, मुँह में शराब डाला व शरीर पर शराब उड़ेल दिया। पीड़ित के परिजनों ने गौनाहा थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस वैधनाथ राम को हिरासत में लेकर चली गयी। ग्रामीण व बैद्यनाथ के परिजनों का कहना है कि रवीन्द्र राम शराब कारोबारी है।

वह शराब पीता है तो पुलिस को खबर देने पर भी नही पहुंचती है। इसके पूर्व भी रवीन्द्र राम, सुजीत मांझी व अन्य शराबियों ने मारपीट किया। जिसका कांड गौनाहा थाना कांड संख्या 90/20 है। उसे नही उठाने पर रवीन्द्र राम ने घटना को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय है की बैद्यनाथ राम की पत्नी ने एक पुत्री को कल-परसो जन्म दिया है। बैद्यनाथ राम सुनील कुमार के भाई की चिमनी पर कार्यरत करने जा रहा था ,वैधनाथ राम को छोडाने पर परिजनों को भी पिटा गया है।गाँव मे शराबियों और शराकारोबारीयो से दहशत कायम ।पीड़ित वैधनाथ राम की पत्नी ने गौनाहा थाना मे दिया प्राथमिक दर्ज करने के लिए ,थाना अध्यक्ष ने कहाँ प्राथमिक दर्ज कर करवाई किया जाएँगा।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.