अमरदीप नारायण प्रसाद
बिहार के समस्तीपुर शहर से सटे समस्तीपुर पूसा मार्ग पर चकनूर के पास मरवा पेट्रोल पंप पर जब से खुला है तब से कम तेल देने और मिलावटी तेल देने की शिकायत लगातार चल रही थी लेकिन आज इसका भंडा फ़ॉर हो गया जब लोगो ने तेल लिए तो एक वहां नही कई दिनों से दर्जनों वाहन खराब हो गए जिससे वहां मालिक जयब मिस्त्री के यहां गए तो मिस्त्री ने वाहन की टंकी से तेल जयब निकाला तो तेल में पूरी तरह पानी ही पानी निकला जिससे इस पेट्रोल पंप का भंडाफोड़ हुआ और दर्जनों लोगों ने पंप पर जाकर आक्रोश व्यक्त की और इसकी शिकायत प्रबंधन और मीडिया से की तब इस मामले का वीडियो पूरे शहर में आग की तरह फैल गई।