Type Here to Get Search Results !

समस्तीपुर: मुखिया द्वारा मनरेगा से बना चबूतरा ढ़हा,जांच कर कारबाई करे बीडीओ वरना होगा प्रखण्ड घेराव- सुरेंद्र सिंह।

 अमरदीप नारायण प्रसाद।


   प्रखण्ड के ताजपुर पंचायत के रामदयाल चौक के पांडे पोखर के पास स्थानीय मुखिया सह भाजपा नेता श्री जवाहर साह द्वारा बनाया गया चबूतरा घटिया सामग्री के ईस्तेमाल के कारण बनने के मात्र दो महीने के अंदर ढ़ह गया. आसपास के क्षेत्र समेत सोशल साइट्स पर इसकी जबरदस्त चर्चा है. लोग कयास लगा रहे हैं कि योजना में बरती गई अनियमितता के जिम्मेवार भाजपा के मुखिया पर क्या उनकी ही जदयू-भाजपा की सरकार कारबाई करेगी या सत्ता के दबाव में अधिकारी मामला को यूँ ही ठिकाने लगा देंगे.

 इसे लेकर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बीडीओ को वाट्सएप के माध्यम से आवेदन देकर सप्ताह के अंदर जांच कर दोषियों पर कारबाई कर कृत कारबाई से अवगत कराने की मांग अन्यथा प्रखण्ड घेराव की घोषणा की है.

  उन्होंने कहा है कि चबूतरा निर्माण में घटिया बालू, सीमेंट, ईंट आदि का इस्तेमाल किया गया है. बगल के पांडे पोखर उड़ाही, भींडा भराई आदि में भी व्यापक अनियमितता बरती गई है. उन्होंने बुद्धिजीवियों से अपील की है कि चबूतरा का निरिक्षण कर वे भी लूट, अनियमितता, भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी लड़ाई में भाकपा माले के साथ आएं ताकि दोषियों को सजा दिलाकर विकास योजना को लूटे जाने से बचाया जा सके

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.