मोहिउद्दीननगर(समस्तीपुर)संवाददाता। मोहनपुर प्रखंड स्थित जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गन्दगी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम कॉलेज परिसर, बगल के टोले एवं गोद लिए हुये गांव चिमनी टोला में एन एस एस स्वयंसेवकों ने किया । कार्यक्रम में स्वयंसेवक दिग्विजय कुमार, सुजाता कुमारी,अजय कुमार, यशवंत कुमार,मंतोष, निखिल कुमार,उदय कुमार, नेहा कुमारी,आरती कुमारी, आदित्य, अंजलि, दिव्यानि उजाला कुमारी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी।