विधि संवाददाता समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के गोहि पंचायत के नया टोला गांव में पिता- पुत्री की गोली मारकर जख्मी करने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जख्मी सरवन साह के आवेदन में कहा है कि बिजली नहीं रहने के कारण उमस भरी गर्मी के कारण पूरे परिवार के साथ घर के आगे बैठे थे उसी बीच पूरब दिशा से एक बाइक पर तीन व्यक्ति मेरे घर के समीप आए बाइक चंदौली का मोनू कुमार चला रहा था बीच में एक मोटा व्यक्ति बैठा था जिससे पहचान नहीं पाया जबकि तीसरा माधोपुर का मेरे घर के पीछे 1 कोना के पास बाइक रोक मोहम्मद गुलाब ने ताबड़तोड़ तीन चक्र गोली चलाई जिसमें से मेरे दाहिने पैर में एक गोली वह मेरे पुत्री रागिनी कुमारी के दोनों पैर में एक-एक गोली लगी गोली की आवाज सुनकर लोगों में भीड़ जुटती देख तीनों फरार हो गए इसके बाद ग्रामीण दोनों जख्मी पिता पुत्री को वारिसनगर पीएचसी में ले गए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया सदर अस्पताल के डॉक्टर ने डीएमसीएच और पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया था मगर जख्मी पिता पुत्री ने अपना इलाज समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में करा रहे हैं कि केस के अनुसंधानकर्ता इंद्रजीत पांडे ने दूसरे दिन भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की इधर वारिसनगर थानाध्यक पी . कुमार ने बताया कि बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है घटनास्थल पंचायत के मुखिया राजेश साहनी का कहना है कि वारिसनगर थाना अध्यक्ष शराब माफियाओं को संरक्षण देकर पत्रकारों पर गोली चल बातें हैं ताकी आराम से शराब माफियाओं को संरक्षण दे सकें? गोहि गांव में प्रतिदिन फायरिंग होती रहती ह? पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौन रहती है??