दिनारा विधानसभा क्षेत्र के उगते हुए सूरज और गरीबों के दिल में गहराई से बसे युवा नेता का नाम है संदीप यादव। दावथ प्रखण्ड के युवा राजद अध्यक्ष श्री संदीप यादव का दिनारा विधानसभा में महज पाँच साल में ज़मीनी काम से इतनी मजबूत पकड़ बन गई है कि वहाँ की जनता बिहार विधानसभा चुनाव- 2020 में दिनारा विधानसभा क्षेत्र- 210 में महागठबंधन के भावी उम्मीदवार के रूप में देखने लगी है।
कोरोना महामारी में युवा नेता द्वारा किये गए नेक काम जनता के जेहन से उतर नहीं सकता है।कोरोना काल मे कोआथ नगर पंचायत बाजार, मलियाबाग बाजार एवं दिनारा बाजार आदि में कई दिन मास्क-सेनेटाइजर से लेकर राशन तक बाँटते नजर आए। गाँव-बस्ती से लेकर शहर-बाजर तक असहाय के साथी बने दिखते रहे।
राजनीतिक रूप से राजद के प्रति पूर्णतः समर्पित कार्यकर्ता हैं। राजद के हरेक कार्यक्रम में चाहे पंचायत स्तर का हो या प्रखण्ड, जिला स्तर का हो या प्रदेश हो बड़े ही गर्मजोशी के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं। अपने इसी सक्रियता के कारण राजद के हरेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं नेता आदि के बीच जाना-पहचाना चेहरा बने हुए हैं। सोशल मीडिया में भी इन्होंने अपनी सक्रियता से अपने चहेतों की एक बड़ी फौज खड़ी कर लिया ।
अगर ऐसे युवा तुर्क को दिनारा विधानसभा से टिकट मिलता है तो जनता जरूर जीत का ताज पहनाकर बिहार विधानसभा में भेजने का काम करेगी।