_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चंपारण(बिहार) 4-10-2024_
गौनाहा प्रखंड अंतर्गत स्थानीय पंचायत में डब्लू पी यू का निर्माण मनरेगा द्वारा किय गया था । जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम,अंचल अधिकारी विवेक कुमार सिंह,राजस्व अधिकारी दिपक कुमार राम,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह ,मुखिया प्रतिमा देवी,प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद ऊर्फ अमित कुमार ने अपशिष्ट प्रंस्सकरण ईकाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी।प्रखंड समन्वयक ने डब्लू पी यू पर कार्यरत दोनों कर्मियों के कर्तव्य के बारे में बताया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बृजेश कुमार यादव,पंचायत रोजगार सेवक शंकर कुमार,वार्ड सदस्य विपिन बैठा,नागेंद्र मौर्या,बसीर मियाँ, मोतीउल्लाह खाँ,वार्ड प्रतिनिधि मधु कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक अनिकेत कुमार,ग्रामीण अवध कुशवाहा, उमेश कुमार, ओमप्रकाश कुमार सहित स्वच्छता कर्मी ई-रिक्शा चालक अरमान मियाँ,दिनेश राऊत,ग्रहण उरांव, राजन राम,रमेश राम,नरेश राम,दरोगा राम,चंदन बैठा,रामबालक हाजरा,बब्लू चौधरी,बिर पासवान,मद्रासी मांझी,मनोज डोम,संतोष डोम,रूपेश कुमार,नागेंद्र राम,रामचंद्र चौधरी, आदि उपस्थित रहें।कार्यक्रम का सफल संचालन स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार ने किया।