_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 4-10-2024_
जिलाधिकारी ने बीडीओ, मनरेगा पीओ, स्वच्छता प्रवेक्षक को किया सम्मानित ।।
"स्वच्छता ही सेवा" अभियानअंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में जिला सभागार प.चम्पारण(बेतिया) में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, उप महानिरीक्षक जयंतकांत,उप विकास आयुक्त सुमित कुमार,डीआरडीए निदेशक अरुण प्रकाश ने स्वच्छता ही सेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह,स्वच्छता पर्यवेक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद उर्फ अमित कुमार, राकेश कुमार,कार्यपालक सहायक अविष्कार कुमार, मुखिया ग्राम पंचायत राज भितिहरवा मुन्नी देवी,लिटिल स्टार एकेडमी जमुनिया के प्रधान शिक्षक मुकेश कुमार को प्रशस्ति-पत्र,मेडल,मोमेंटो देकर सम्मानित किया।स्वच्छता के क्षेत्र में गौनाहा निरंतर सक्रिय प्रयासरत हैं।स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार ने अपने सम्मान को सभी गौनाहा स्वच्छता परिवार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड समन्वयक,मुखिया, पंचायत सचिव सहित विधालय भविष्य को समर्पित किया हैं।