Type Here to Get Search Results !

पश्चिम चंपारण के गौनाहा प्रखंड में जमीन सर्वे को लेकर प्रखंड सभागार में हुई विशेष बैठक*

 प्रखंड प्रमुख ने की बैठक की अध्यक्षता



* 10 सितंबर से 10 अक्टूबर तक जमा होंगे वंशावली व अन्य फार्म


_रमेश ठाकुर-नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_

_दिनांक:- 05-09-2024_


नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को भूमि सर्वे टीम के अधिकारी व विशेष सर्वे सर्वेक्षण अमीन  की एक विशेष बैठक प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता व मुखिया प्रतिनिधि शामिल थे। 

प्रखंड प्रमुख ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वे टीम के विषय में तरह-तरह की अफवाहे फैलाई जा रही है। उसे दूर करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है ताकि जनप्रतिनिधि इसे अच्छी तरह समझ बूझकर जनता को सही ढंग से जागरूक कर सके ताकि वह अपने जमीन का सर्वे करा सके। 

सर्वे टीम के सर्वे पदाधिकारी  विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अविनाश आर्या ने बताया कि सर्वे से जमीन मालिक को बहुत लाभ होगा। पूर्वजों के नाम पर जो जमीन है तथा पूर्वज मर चुके हैं। वे वंशावली बनवाकर जमीन अपने नाम करा सकते हैं। वंशावली के लिए फॉर्म 3(1)भरा जाएगा तथा स्व घोषणा पत्र के लिए फॉर्म (2) भरकर जमा करना होगा। इसके लिए 10 सितंबर से 10 अक्टूबर तक फॉर्म भरकर शिविर टीम को धमौरा में जमा करा सकते हैं। इसे देश के किसी भी कोने से यहां के जमीन ऐप पर लोड कर ऑनलाइन भी भेज सकते हैं।

विशेष बैठक में विशेष सर्वेक्षण अमीन उत्तम पासवान, अंकित सिंह, शशि शेखर,शशिधर कुमार, शैलेश मोर्या, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा चौधरी, पंचायत समिति सदस्य रुद्रदेव पटवारी, रूप तारा देवी ,राजेश गढ़वाल, केशव सिंह , सहित सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डेय, खुर्शीद आलम, बाबर हुसैन, शेख शाहजहां, बैजनाथ यादव , सोवालाल महतो, सुनील महतो, शत्रुघ्न प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.