Type Here to Get Search Results !

*अवैध उगाही के लालच में तत्कालीन अंचलाधिकारी द्वारा किया गया साजिश,लोक शिकायत द्वारा जांच में हुआ पर्दाफाश!*

लोक शिकायत बगहा ने लिया संज्ञान_



_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज_रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_

_दिनांक:- 5-09-2008_


पूर्व बंगहा-1 अभिषेक आनंद द्वारा साजिश कर सरकारी संपत्ति का दाखिल खारिज कर सरकारी संपति को पहुंचाया गया नुकसान । 


लोक शिकायत निवारण कार्यालय बगहा में परिवादों की सुनवाई तथा परिवादियों द्वारा लगाये गये आरोपों और साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि तात्कालिक अंचल अधिकारी, बगहा-1 श्री अभिषेक आनन्द ने गैरमजरूआ मालिक जमीन मौजा-मंझरिया खाता न0-10 का खाता संख्या बदलकर-536 करते हुए उसका नामांतरण कई लोगों पर कर दिया गया। 

इसके लिए श्री आनन्द ने पहले खाली पड़े जमाबंदियों में फर्जी तरीके से उसका आनन-फानन में गैरमजरूआ जमीन संबंधित खेसरा नम्बर दर्ज कराया गया तथा फर्जी रसीद संख्या का जिक्र किया और उसके आधार पर उक्त सरकारी जमीन का नामांतरण कर सरकारी सम्पति का नुकसान पहुँचाया गया। 



उक्त तथ्य सामने आने के बाद उनके द्वारा यह स्वीकार किया गया की ये नामांतरण गलत हुआ है, लेकिन फिर भी उनके द्वारा न तो उक्त के विरूद्ध विधिवत दाखिल खारिज अपील ही दायर किया गया और न ही उसे सरकारी संरक्षण में लेने का प्रयास ही किया गया। साथ ही उनके द्वारा गैरमजरूआ आम और मालिक जमीनों के अतिक्रमणकारियों से मिलकर उनके विरूद्ध अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई नही की गई, जिससे उनकी संलिप्तता प्रदर्शित होता है।

 विदित हो कि श्री आनन्द का कार्यकाल पहले भी काफी विवादित रहा है।  श्री आनन्द के उक्त गंभीर अनिमियतता के लिए उनके विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु नियमानुसार जिला पदाधिकारी को अनुसंशित तथा अपर उच्च सचिव, भूमि सुधार राजस्व विभाग को सूचित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.