Type Here to Get Search Results !

*अनुमंडल लोक शिकायत निवारण ने लिया संज्ञान,खुले में मांस-मछली की बिक्री बको ढककर बेचने का आदेश।*



 _रमेश ठाकुर_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज, प०चंपारण(बिहार)18-08-2024_ 


अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बगहा (राजीव कुमार) द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बगहा को बगहा नगर परिषद् अंतर्गत खुले में मांस मछली के बिक्री को ढक कर बेचने का आदेश दिया |

परिवादी रवि उपाध्याय ग्राम-मलकौली, प्रखण्ड-बगहा-2 द्वारा दिनांक 24.07.2024 को अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बगहा में को शिकायत दर्ज किया गया था कि बगहा नगर परिषद् अंतर्गत खुले में मांस मछली के बिक्री को रोक लगाने का नगर परिषद् को आदेश दिया जाय | सुनवाई की तिथि 16.08.2024 को कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, बगहा ने प्रतिवेदन के माध्यम से बताया कि नगर परिषद् बगहा अंतर्गत मांस/मछली आदि की खुले में बिक्री को रोकने हेतु दुकानदारों को नोटिस करते हुए काला कपडा़ का भी वितरण किया गया है। वर्तमान में मांस/मछली एवं खाद्य पदार्थों की बिक्री खुले में नहीं की जा रही है। सुनवाई के दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बगहा (राजीव कुमार) एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, बगहा द्वारा परिवादी रवि उपाध्याय को आदेश की कॉपी हस्तगत कराई गई।

बगहा अनुमंडल सहित रामनगर क्षेत्र में खुले में मांस मछली का बिक्री आमतौर पर होती रहती है जिसपर संबंधित अधिकारी बिल्कुल ध्यान नही देते है जो गंभीर चिंता का विषय है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.