_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज,प०चंपारण(बिहार)18-08-2024_
अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बगहा (राजीव कुमार) द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बगहा को बगहा नगर परिषद् अंतर्गत वार्ड नं0-01 से वार्ड संख्या-35 तक एन0एच0 सर्विस लेन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया |
परिवादी रवि उपाध्याय ग्राम-मलकौली, प्रखण्ड-बगहा-2 द्वारा दिनांक 24.07.2024 को अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बगहा में को शिकायत दर्ज किया गया था कि बगहा नगर परिषद् अंतर्गत वार्ड नं0-01 से वार्ड संख्या-35 तक एन0एच0 सर्विस लेन को अतिक्रमण मुक्त करने का नगर परिषद् को आदेश दिया जाय |
सुनवाई की तिथि 16.08.2024 को कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, बगहा ने प्रतिवेदन के माध्यम से बताया कि नगर परिषद्, बगहा क्षेत्रान्तर्गत सर्विस लेन/सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु माईकिंग/नोटिस आदि की कार्रवाई की जा रही है। दिनांक-17.08.2024 से अतिक्रमण मुक्त हेतु अभियान चलाया जाना है।
सुनवाई के दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बगहा (राजीव कुमार) एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, बगहा द्वारा परिवादी रवि उपाध्याय को आदेश की कॉपी हस्तगत कराई गई।