_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चंपारण(बिहार)14-08-2024_
दिनांक 11-08-2024 दिन रविवार शाम 05 बजे व्यापारी संघ रामनगर की आपात बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संघ के महामंत्री श्री अनिल राय पर जान लेवा हमला करने वाले की घोर निन्दा की गई, साथ ही रामनगर प्रशासन से आग्रह किया गया कि इस जानलेवा हमला मे शामिल दोषी व्यक्ति पर अविलंब कार्यवाही किया जाये ताकि भविष्य में किसी भी दुकानदार के साथ ऐसा घटना नही घटे। अगर प्रशासन के द्वारा इस घटना मे शामिल दोषी व्यक्ति के उपर कानूनसंगत कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापारी संघ रामनगर बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन के लिए मजबुर हो जायेगा।साथ ही रामनगर प्रशासन से संघ आग्रह करता है कि रामनगर न्यु मार्केट के सभी सम्मानित दुकानदार भाइयों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाये,ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी नही हो।
दूसरा निर्णय यह लिया गया कि रामनगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष शेख औरंगजेब जी के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के नीचे रतन गुप्ता के प्रतिष्ठान के सामने दिनांक 15-08-2024 को 10:10 पूर्वाह्न पर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम को सम्पन्न किया जायेगा।इस झंडोतोलन के कार्यक्रम में आप सभी सम्मानित व्यापारी बंधु एवम् दुकानदार भाइयों की उपस्थिति अनिवार्य है।
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शेख औरंगजेब जी ने कि तथा इस बैठक में सचिव फिरोज राइन,राहुल पाठक, अनिल केशरी, कोषाध्यक्ष श्री धुव गुप्ता और बमफुल खान,सुनिल गुप्ता, राजू गुप्ता,कौशर अंसारी, सत्यनारायण जी,रवि सोनी,सुरेश सोनी,राजकुमार केशरी,भुनेश्वर अग्रवाल,अरुन छापोलिया, सुनिल अग्रवाल तथा अन्य व्यापारियों की उपस्थिति रही।