Type Here to Get Search Results !

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बगहा ने लिया संज्ञान।* ( मामला आम जनता के साथ लापरवाही का ,आम लोगो में खुशी)



_रमेश ठाकुर_

_नरकटियागंज, रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_

_दिनांक - 13/08/2024_


  

अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बगहा (राजीव कुमार) द्वारा अंचल अधिकारी, बगहा-1 के विरूद्ध दाखिल खारिज वादों को जानबूझकर महीनों तक लंबित रखने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई।


परिवादी डॉ0 आशीष रंजन पिता-डॉ0 विजेन्द्र सिंह ग्राम-मेहुडा़, प्रखण्ड-बगहा-1 द्वारा अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बगहा में शिकायत दर्ज किया गया था कि अंचल अधिकारी, बगहा-1 तथा उनके कर्मियों द्वारा दाखिल-खारिज के मामले में धांधली किया जा रहा है। उसी प्रकार दाखिल खारिज (1) वाद संख्या-2942/23-24 दिनांक-26.09.2023 से कुल 10 माह से ज्यादा समय (2) 2261/23-24 को 10.08.2023 से (1 वर्ष से अधिक) लंबित रखा गया है। (3) उसी प्रकार दाखिल खारिज वाद संख्या-4474/2023-24 22 जनवरी 2024 से (6 माह से ज्यादा समय) लंबित रखा गया है। इस प्रकार परिवादी का आरोप अंचलाधिकारी, बगहा-1 तथा उनके कर्मियों द्वारा दाखिल खारिज वादों के निष्पादन में धांधली बरती जा रही है, उपरोक्त लंबित वादों के अवलोकन से स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है। एवं उक्त के आलोक में अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक तथा संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण, बेतिया तथा जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया को भेजी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.