Type Here to Get Search Results !

*प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर चंपारण के मंडल अस्पताल बगहा में जांच का आयोजन।*

 


_रमेश ठाकुर_

_नरकटियागंज, रामनगर पश्चिमी चंपारण बिहार_

_दिनांक - 09/07/2024_



केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य संबंधित अनेकों योजनाएं भी धरातल पर नज़र आने लगी है। अब तो बस राज्य कर्मियों के इच्छाशक्ति की मजबूती से धरातल पर अमली जामा पहनाने का काम युद्ध स्तर पर होना चाहिए।

उसी का मिसाल आज प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर मंडल अस्पताल बगहा में लगभग 75 गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। जिसमें विभिन्न तरह के जांच एवं सलाह दी गई ।

  डॉक्टर आकृति,डॉक्टर तारिक नदीम, डॉक्टर नेमतुल्लाह, डॉक्टर विनय कुमार आदि के द्वारा सभी GNM और कर्मियों के सहयोग से संपादित किया गया । उपाधीक्षक डॉ के बी एन सिंह ने खुद इसका मूल्याकंन किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.