ठाकुर रमेश शर्मा_ _रामनगर-नरकटियागंज,प०चंपारण(बिहार) 05-07-2024_
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,जिला बगहा,प चंपारण का प्रतिनिधिमंडल दलित गरीब छात्र/छात्राओं रा. उ.मा.विद्यालय गौनाहा,(कन्या) में हो रही आर्थिक शोषण को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग पत्र सौंपा।
जिला संयोजक राजा श्रॉफ ने बताया की आज प्रखंड के लगभग 10+2 विद्यालयों में विद्यालय प्रशासन मनमाने रूप से दलित गरीब छात्र\छात्राओं का शोषण कर रहे हैं और उनसे निर्धारित शुक्ल के अलावा भी अवैध वसूली किया जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थी परिषद ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है कि रा. उ.मा.विद्यालय गौनाहा कन्या व विद्यालयों में जितने भी विद्यार्थियो का शुल्क लिया गया है उन्हें वापस किया जाए।रा. उ.मा.विद्यालय गौनाहा कन्या के प्रधनाध्यपक को अबिलम्ब निलंबित किया जाए।अन्यथा छात्र हित के लिए आंदोलन करेगा परिषद। अभाविप के सुदीश गुप्ता ने कहा कि अगर विद्यार्थी परिषद का मागों को पूरा नहीं किया गया तो हमसभी एक बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। गरीब छात्रों का शुल्क वापस होना चाहिए। आकाश मित्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेसा से छात्रहित के लिए कार्य करता है करता रहेगा। जो प्रधनाध्यपक आर्थिक शोषण कर रहे हैं ऐसे अकर्मन्य व्यक्ति को इस दायित्व से नैतिक रूप से इस्तीफा सौंप देना चाहिए। बारहवीं के छात्र निशा कुमारी से 100 रुपया लिया गया। दिलीप कुमार से 500 रुपया का माग किया गया था।प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक राजा श्रॉफ,सुदीश गुप्ता, आकाश मित्रा, सूरज कुमार,योजेश्वर कुमार,जैकी कुमार,श्याम पटेल,अमित कुमार,दीपक गुप्ता,चंदन शर्मा आदि उपस्थित रहे।