Type Here to Get Search Results !

*वाल्मीकिनगर सांसद ने भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिशन 100 डेज़ में एक्सप्रेसवे का वाल्मीकिनगर तक विस्तार के लिए पीएम को भेजा पत्र!*



 _ठाकुर रमेश शर्मा_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज, प०चंपारण(बिहार)06-07-2024_ 



 बाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार ने भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत पटना से वाया अरेराज बेतिया तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे को मिशन 100 डेज में शामिल कर इसका मिशन मोड में निर्माण शुरू कराने और इसका विस्तार नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र बाल्मीकिनगर तक करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने देश की कुछ महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को मिशन 100 डेज में शामिल कर तीव्रगति से उसका निर्माण कराने का साहसिक निर्णय लिया है। अगर इस मिशन 100 डेज में एम्स पटना से वाया बाकरपुर-मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज-बेतिया एक्सप्रेस-वे सड़क को शामिल कर इसका निर्माण किया जाता है तो बिहार के सुदूर पश्चिमी चम्पारण जिले और बाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, व्यवसाय, इलाज आदि कामों से राजधानी पटना जाने में सहुलियत होगी। 

अभी इस फोरलेन सड़क के प्रथम चरण की ही निविदा निकाली गयी है जबकि इसका निर्माण चार चरणों में होना है। इस गति से अगर निर्माण हुआ तो इसको पूरा होने में कई वर्ष लग जायेंगे। यह एक्सप्रेस वे सीधा पटना एम्स से जुड़ेगा जहाँ इलाज के लिए सैंकड़ो लोग प्रतिदिन यहाँ से जाते हैं। उन्हें इस फोरलेन सड़क के निर्माण से भारी ट्रैफ़िक से मुक्ति मिलेगी और जल्दी व सुगमता पूर्वक पटना पहुंचने की सुविधा आमजन को मिल सकेगी। 


साथ ही सांसद श्री कुमार ने पीएम से यह भी अनुरोध किया है कि इस एक्सप्रेस वे का विस्तार अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाल्मीकिनगर तक करने से बिहार के सुदूर सीमावर्ती थरूहट क्षेत्र के अलावा उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के लोगों और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र धनहा के लोगों को भी बिहार की राजधानी पटना जाने में साहूलियत होगी। सांसद के इस प्रयास का एनडीए के नेता-कार्यकर्त्ता गण व आम जनता ने स्वागत किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.