*धनहा मुख्य मार्ग पर स्थित आर०एस०नर्सिंग होम के बारे में सिविल सर्जन को पता नही?*
प्रसव कराने आई महिला की मौत।
आशाकर्मी की मिली भगत से हुआ आपरेशन ।
_ठाकुर रमेश शर्मा,_ _रामनगर-नरकटियागंज-बगहा, प०चंपारण(बिहार) 19-06-2024_
बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के धनहा थाना क्षेत्र बांसी-धनहा मुख्य मार्ग में स्थित आरएस नर्सिंग होम नामक एक निजी अस्पताल में मंगलवार की रात्रि ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता कराने आई महिला की मौत हो गई है।
वही महिला की मौत के बाद अस्पताल के डॉक्टर समेत सभी कर्मी फरार हो गए।इधर घटना की खबर सुनते ही स्वजनों समेत स्थानीय लोगों ने अस्पताल को घेर लिया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया।घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने आक्रोशित परिजनों तथा स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
घटना के बाबत जानकारी में थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि इस घटना में कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है तथा पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।" घटना में मृत महिला की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के ग्राम तमकुहा निवासी लालबहादुर चौहान की 35 वर्षीय पुत्री उषा देवी के रूप में हुई है जो अपने मायके में रह रही थी।वही मृत महिला का पति लालबाबू चौहान लुधियाना (पंजाब) में मजदूरी का काम करता है। बताया जा रहा है की नवजात सुरक्षित है।
थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया की मृतक महिला के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है, आवेदन के आलोक में कांड संख्या 129/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही जारी है।
आवेदन के अनुसार आवेदक ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
आवेदनकर्ता सीताराम चौहान के अनुसार 18 जून 2024 को रात्रि लगभग 7:30 बजे की घटना है घटना है,जिसमें स्वजनों द्वारा प्रसव पीड़ित महिला को 11:00 बजे दिन में दर्द के दौरान आरएस हॉस्पिटल लाया गया,जिसमें डॉक्टर द्वारा जांचोपरांत यह बताया गया की महिला का प्रसव आज ही होना सुनिश्चित है ।एडमिट करना पड़ेगा परंतु दो-तीन घंटा बीत जाने के बाद घर वालों ने जब यह कहा कि आज अगर नहीं हो रहा है तो छोड़िए हम कहीं और दिखाने ले जाएं तो डॉक्टर ने यह कहते हुए कहा की महाराज आप काहे घबराए हैं सब कुशल होगा।यहीं पर हो जाएगा।
ठीक आधे घंटे बाद महिला कर्मियों ने आकर स्वजनो को बताया कि दर्द कम नहीं हो रहा है।
अगर यहां नहीं होता है तो हम लोगों को पडरौना जाने दिया जाए इस पर डॉक्टर मुनीर आलम उर्फ समीर ने बताया कि आप लोग घबराइए नहीं यहीं पर ऑपरेशन से बच्चा पैदा हो जाएगा इसके बाद ₹25000 की मांग की गई स्वजनों ने आधे से अधिक पैसा खोजबीन कर जमा भी कर दिया जिसके बाद ऑपरेशन हुआ ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ती देख धीरे-धीरे जो भी चिकित्सा कर्मी थे,हॉस्पिटल से वे एक-एक कर निकलने लगे। इसके काफी देर बाद स्वजनों ने मरीज को देखा तो ऑक्सीजन तो लगा था पर दम निकल चुका था। इस रूप को देखते हुए स्वजनों की चीख पुकार के बाद डॉक्टर वहां से पूरे टीम के साथ फरार हो गए वहीं इस घटना से सनसनी फ़ैल गई, जिसके बाद आसपास के गांव से लोग महिला को देखने आये व नौजवानों द्वारा अस्पताल की घेराबंदी शुरू की गई। जिसके उपरांत 112 को सूचित किया गया, जिसके बाद थानाध्यक्ष को भी बुलाया गया। बहुत देर शोर शराबे के बाद थानाध्यक्ष के मध्यस्थता से शांत किया गया, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा दिया गया।