Type Here to Get Search Results !

*भारत के प्रधानमंत्री एवम् बिहार के मुख्यमंत्री के दावे को ठेंगा दिखा रहें संवेदक।*

 


_ठाकुर रमेश शर्मा_

_नरकटियागंज, रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_

_दिनांक -16/02/2024_

  

भारत के प्रधानमंत्री एवम् बिहार के मुख्यमंत्री हर घर नल का जल पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। 

कोई व्यक्ति इस सुविधा से वंचित नहीं रहेगा।

     वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सात निश्चय योजना में भी नल जल योजना को प्रमुखता से लागू करने का आदेश दिया था। परंतु रंगदार संवेदक तो अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं। बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर प्रखंड अंतर्गत तौलाहा पंचायत के वार्ड नं०-13 निवासी जानकी देवी 

पति - वासुदेव भगत से रिश्वत की मांग की गई। नहीं देने पर आज़ादी के इतने साल बाद भी आजतक उनके घर नल नहीं लगा । वहीं दूसरी तरफ तौलाहा पंचायत के हीं वार्ड

नं० -10 निवासी सुनील शर्मा 

पिता - स्व० तिलक शर्मा से भी रिश्वत की मांग कर उन्हे भी नल जल के पानी से वंचित रखा गया।

 सुनील शर्मा उनके संवेदक से इस पत्रकार के द्वारा दूरभाष से बात भी किया । परंतु ठेकेदार सुधांशु पांडेय बहुत हीं रंगदार प्रवृत्ति के व्यक्ति 



हैं। कहते हैं मेरे 80 लाख रुपए विभाग में अभी बाकी है। आखिर आप लोग कहां तथा किससे मेरे विरुद्ध शिकायत करेंगे? विभाग खुद डिफल्टर है। अब देखना है

 प० चंपारण के जिला में अधिकारी महोदय कितना इस प्रकरण में संज्ञान लेते हैं? क्योंकि सुधांशु पांडेय का भी पकड़ ऊपर तक है ।

   कहते हैं - हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकता है। तौलाहा पंचायत में कई जगह नलका टूट गया है। पानी यू हीं बहता रहता है।कोई शिकायत करे तो किससे? विभाग खुद लापरवाह है।

इस प्रकरण में जानकर बताते हैं कि संवेदक सुधांशु पांडेय DIG office के बगल में जो गेस्ट हाउस

 ( सर्किट हाउस) है उसके इर्द - गिर्द जमे रहते हैं।तथा कहते हैं कि सभी अधिकारियों से मेरी यहीं से परिचय हो जाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.