*संवेदक भाजपा के महामंत्री हैं इसलिए उनका कौन क्या बिगाड़ सकता है?*
_(घटिया निर्माण का नमूना बना, कस्तूरबा कन्या आवासीय विद्यालय में भवन निर्माण)।_
_ठाकुर रमेश शर्मा_
_नरकटियागंज , रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक -16/02/2024_
निर्माण कार्य में उजागर हुई कई अनियमिताएं।
घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश ।
भितिहारवा गांधी आश्रम के समीप स्थित कस्तूरबा कन्या आवासीय विद्यालय में घटिया भवन निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि शिक्षा विभाग भवन निर्माण द्वारा लगभग 2 करोड रुपैया के लागत से भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें विभाग के सभी नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य हो रहा है। जैसे कार्य स्थल पर योजना संबंधित बोर्ड का नहीं होना,निर्माण स्थल पर विभागीय तकनीकी सहायक का उपस्थित नहीं रहना, मनमानी ढंग से काम करवाना, कार्यस्थल पर मौजूद सीमेंट तथा सरिया छड़ के गुणवत्ता संदेहास्पद होना, कार्यस्थल पर संवेदक या विभागीय जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए किसी अधिकृत कर्मी का नहीं होना, जैसे अनेकों अनियमिताएं उजागर हो रही है। विदित हो कि गणपति
कंस्ट्रक्शन द्वारा जहां कस्तूरबा कन्या आवासीय विद्यालय परिसर स्थित इस निर्माण में आनेको त्रुटियां उजागर हो रहा है, वही माता कस्तूरबा ने क्षेत्र के गरीब बच्चियों और महिलाओं को मुफ्त शिक्षा देकर नारी जाति में शिक्षा का अलख जगाया था, जो बाद में उन्हीं के नाम से इस विद्यालय का निर्माण करवाया गया। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग भवन निर्माण के असिस्टेंट तकनीकी सहायक द्वारा बताया गया कि इस भवन का निर्माण संवेदक गणपति कंस्ट्रक्शन द्वारा लगभग 2 करोड़ की लागत से करवाया जा रहा है। वही कार्यस्थल पर मौजूद फिरोज खान द्वारा अपने आप को कंस्ट्रक्शन का जेई बताते हुए निर्माण कार्य में हो रहे त्रुटियों पर पर्दा डालने का काम करते नजर आ रहे थे। कुछ ही दिन पहले इस निर्माण से संबंधित त्रुटियों को लेकर जिला पदाधिकारी को सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से लिखित शिकायत किया जा चुका है।