_ठाकुर रमेश शर्मा (मानवाधिकार एवं अपराध विशेष रिपोर्टर)_
_रामनगर पुलिस अनुमंडल_
_दिनांक:-11-02-2023_
रामनगर पुलिस अनुमंडल सह विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख छोटे शहर यानी नगरों में छोटा नगर हरीनगर- रामनगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं भगत सिंह स्मारक के संरक्षक पूर्व नगर पंचायत जो अब नगर परिषद में पदोन्नति हो चुका है।
नगर के भाई औरंगजेब के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय के सुप्रसिद्ध हस्ती ,लोकप्रिय व्यक्तित्व वाले भाई राजेश द्विवेदी को भी व्यापारी समाज ने इस बार सम्मानित किया है। जिसमें मुख्य रुप से रामनगर के सुत्तापट्टी गली के आम बैठक के दौरान शेख औरंगजेब को व्यापारी संघ का अध्यक्ष तथा राजेश द्विवेदी को व्यापारी संघ का विधि सलाहकार मनोनीत किया गया है।
इस चुनाव से संघ में काफी उत्साह है।इस चुनाव के उपरांत सीघ्र एक एजेंडा के द्वारा बाजार की सफ़ाई तथा शौचालय निर्माण का मांग प्रमुखता से उठाया गया। आगामी रणनीतियों पर सीघ्र ही बैठक होगा,ऐसा भी राय एकमत से बनाया गया है।