पीपीए में पत्रकारों का हित व सम्मान सुरक्षित : जिलाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी
पत्रकारों के खिलाफ कुछ बोलने पूर्व करें विचार : तहसील अध्यक्ष
अजय त्रिपाठी
पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन जनपद कुशीनगर की आवश्यक बैठक शहनाई मैरेज हॉल में आयोजित रही जिसमें आधुनिक दौर की पत्रकारिता में आने वाली समस्याओं तथा उनका निराकरण के अलावे संगठन के मजबूती के लिए विचार किया गया और उपस्थित सदस्यों से सुझाव लिये गये ।
जानकारी के अनुसार पीपीए कुशीनगर की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष संदीप कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन कसया पडरौना रोड पर स्थित शहनाई मैरेज हॉल में सम्पन्न हुई जिसमें आज की पत्रकारिता और समस्याओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया क्रमशः सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से उनके विचार आमंत्रित किए गए। तथा संगठन को जनपद के सभी तहसीलों में कैसे मजबूती प्रदान की जाय तथा संगठन में अधिक से अधिक कर्मयोगी साथियों को कैसे जोड़ा जाय, पर विचार किया गया। इसके अलावे ग्रामीण पत्रकारिता में आने वाली समस्याओं और निराकरण आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर संगठन के तहसील अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी, जिला महामंत्री गिरीश चंद्र पांडेय,महामंत्री अनिल कुमार त्रिपाठी, शैलेश कुमार सिंह,विजय कुमार तिवारी,विरेश कुमार राय अमरीष कुमार उर्फ बालाजी, शंभू गिरी, दिनेश कुमार ओझा, हरगोविंद राय,अयूब खान, खुर्शीद आलम,उमर फारूक उर्फ छोटे अंसारी, वीरेंद्र कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।