निर्वाण सेवा संस्थान व कुशीनगर हेल्थ केयर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
कसया, कुशीनगर।
निर्वाण सेवा संस्थान व कुशीनगर हेल्थ केयर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में नगरपालिका परिषद कुशीनगर अंतर्गत वार्ड संख्या 22 महन्थ अवैद्यनाथ नगर (सिसवा - महन्थ) स्थित श्रीराधा कृष्ण इंटर कालेज परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। चिकित्सकों ने 88 मरीजों की जांचकर सलाह व दवा वितरित किया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एबीपीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह, किसान नेता गोबर्द्धन प्रसाद गोंड़ व प्रधानाचार्य रामप्रवेश यादव ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया। मुख्यअतिथि श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बहुत ही नेक और सराहनीय है। इस तरह के आयोजनों में सहयोग व जागरूकता होनी चाहिए। यही मानवता है। विशिष्ट अतिथि श्री गोंड़ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की आम जन के स्वास्थ्य को लेकर चल रही योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाय और लोगों को गोल्डन कार्ड व सुबिधाओं की जानकारी दी जाय। संस्था के पवन कुमार शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, हृदया नन्द शर्मा असलम अंसारी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया। चिकित्सक डॉ जफर खान, डॉ गौरव त्रिपाठी ने विभिन्न रोगों के मरीजों की जांचकर सलाह दी। फार्मासिस्ट रियाज अहमद, दीपेश भारती ने ब्लड प्रेशर, सुगर, टेम्परेचर, ऑक्सीजन लेबल आदि की जांचकर दवा वितरित किया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुशीनगर के चिकित्सक डॉ आदित्य दुबे ने लोगों को आयुर्वेद व योगा की जानकारी देते हुए आयुष काढ़ा सेवन की सलाह दी। इस दौरान रोटरी क्लब सचिव वाहिद अली, बीपीजी छात्र संघ के पूर्व महा मंत्री अशोक कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, शुभनरायन यादव, सौरव मणि त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह, रमेश पासवान, उदयभान सिंह, बीडीसी ब्यास यादव, अब्दुल मजीद, छेदी गोंड़, राम नारायण सिंह, फूल बदन यादव, बाबू नंदन सिंह, नेबुलाल सिंह, अवधेश सिंह, राम नक्षत्र यादव, कैलाशी देवी, बच्ची देवी, प्रभावती देवी, राम प्रवेश शर्मा, मदन आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*