अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिग्नेश कलावडिया जी के निर्देशन पर प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिग्नेश कलावडिया जी के निर्देशन पर प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने पडरौना के साथी पत्रकार राजकुमार भट को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रांतीय संयोजक,उन्नाव के साथी सचिन त्रिवेदी को प्रांतीय महासचिव और पडरौना के जुझारू पत्रकार विनय उपाध्याय को प्रांतीय सचिव मनोनीत किया है वही कुशीनगर के तेजतर्रार पत्रकार आदित्य शाही को पूर्वांचल का क्षेत्रीय प्रभारी एवं वाराणसी के पत्रकार प्रशांत सिंह को पूर्वांचल का क्षेत्रीय संयोजक और फाजिल नगर के पत्रकार विजय राय को क्षेत्रीय महासचिव मनोनीत किया है।
उक्त मनोनयनो पर कुशीनगर के पत्रकारों ने काफी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, बधाई देने वालो में जिलाध्यक्ष हृदय नंद शर्मा, अशफाक अहमद, सुधाकर उपाध्याय, विनय कांत मिश्रा, आदित्य दीक्षित, मुन्ना पटेल,फारुख छोटे, वरिष्ठ पत्रकार हरी गुप्त, गोपाल तिवारी, महेश मिश्रा, कृष्ण कुमार राय, आशुतोष श्रीवास्तव, टीपू सुलतान, हेमंत चौरसिया, अशोक शुक्ला, उदय पटेल, विनय तिवारी, गुड्डू निषाद, विजय तिवारी, सलाउद्दीन, अखिलेश सिंह, मिंटू लारी, उजैर अहमद, आफताब आलम, आदि प्रमुख है प्रांतीय संयोजक,उन्नाव के साथी सचिन त्रिवेदी को प्रांतीय महासचिव और पडरौना के जुझारू पत्रकार विनय उपाध्याय को प्रांतीय सचिव मनोनीत किया है वही कुशीनगर के तेजतर्रार पत्रकार आदित्य शाही को पूर्वांचल का क्षेत्रीय प्रभारी एवं वाराणसी के पत्रकार प्रशांत सिंह को पूर्वांचल का क्षेत्रीय संयोजक और फाजिल नगर के पत्रकार विजय राय को क्षेत्रीय महासचिव मनोनीत किया है।
उक्त मनोनयनो पर कुशीनगर के पत्रकारों ने काफी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, बधाई देने वालो में जिलाध्यक्ष हृदय नंद शर्मा, अशफाक अहमद, सुधाकर उपाध्याय, विनय कांत मिश्रा, आदित्य दीक्षित, मुन्ना पटेल,फारुख छोटे, वरिष्ठ पत्रकार हरी गुप्त, गोपाल तिवारी, महेश मिश्रा, कृष्ण कुमार राय, आशुतोष श्रीवास्तव, टीपू सुलतान, हेमंत चौरसिया, अशोक शुक्ला, उदय पटेल, विनय तिवारी, गुड्डू निषाद, विजय तिवारी, सलाउद्दीन, अखिलेश सिंह, मिंटू लारी, उजैर अहमद, आफताब आलम, आदि प्रमुख है
*रिपोर्टर सिरजेश यादव
8896076537*