* हमलावरो पर मुकदमा दर्ज*
कुशीनगर रामकोला थाने के गांव बैरिया टोला नन्दाछपरा निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधी मनोज कुमार गौतम पुत्र रामअधार पर रामकोला ब्लाक परिसर मे जानलेवा हुआ इस हमले मे रामकोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ली.है बताते चले कि थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया गया था जो उन्होने बताया कि रामकोला ब्लाक मे सरकारी कार्य हेतु कागजात व फाईल लेकर गया था जहां मुझे अरूण नामक ब्यक्ति निवासी ग्राम बिहुली सुमाली व
लालबहादूर बर्मा व अज्ञात लोग मिलकर जान लेवा हमला बोलकर मारे पीटे और जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गाली भी दिये जिस पर प्रधानसंघ के लोगो ने नाराजगी और आक्रोशित हो गये इस मामले मे थानाध्यक्ष रामकोला ने बताया कि इस मामले मे एसी एसटी एक्ट आदि धाराओ के तहत मुकदमा दर्जकर लिया गयाहै एक ब्यक्ति को गिरफ्तार भी किये जाने की सूचना है
*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*