*श्रीराम मद्धेशिया*
*देश के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नितीयो को घर घर पहुंचाने हेतु समर्पित हूं*
कुशीनगर उक्त बाते पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेता श्रीराम मद्धेशिया ने नगर पालिका हाटा मे अपने आवास पर कही उन्होने कहा कि जनता की सुख दुख और किसी भी समस्या के समाधान हेतु मेरा जीवन समर्पित है इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नितीयो मे आस्था और विश्वास रखते हुये उनके संदेश को मै जनजन मे पहुंचाने के लिये तत्तपर हूं सबका साथ सबका विकास का जो नारा है यह चरितार्थ होता दिख रहा है उनहोने कहा कि सरकार द्वारा देश और समाज के विकास हेतु शहरी और ग्रामीण आवास योजना किसान सम्मान निधि योजना किसान पेंशन योजना
उज्जवला गैस योजना महिला सुरक्षा हेतु 1090 व112 व 108 102 एम्बुलेंस योजना तथा जिले स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन कर बेरोजगारो को रोजगार से जोड़े जाने की योजना तैयार किया गया है साथ ही अबैध कब्जा धारियो को बुल्डोजर से खाली कराने सड़क चौड़ीकरण शहरो मे जाम से निजात दिलाने हेतु पटरीयो की सफाई कराने का कार्य जोरो पर है शिक्षा के क्षेत्र मे प्राथमिक स्तर से उच्चशिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य सरकार कर रही है आगे उन्होने कहा कि इसके साथ हीआने वाला नगरपालिका व नगर पंचायत चुनाव तथा मिशन 2024 लोकसभा चुनाव मे पुनः भाजपा का प्रचंड बहुमत से परचम लहरायेगा आगे श्रीराम मद्धेशिया ने भाजपा कार्यकर्ताओ का आभार व सम्मान ब्यक्त करते हुये कहा कि कार्यकर्ता मेरे भाई है इनके लिए मै तनमन धन से समर्पित रहता हूं नगर पालिका हाटा के सभी वार्डो के भ्रमण कर जनता जनार्दन के सुख दुख व उनके समस्याओ की जानकारी लेकर हर सम्भव समाधान के लिये सेवक बनकर कार्य करते है तथा सभी सम्मानित जनता व दीन दुखियो के लिये मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहताहै
*रिपोर्टर सिरजेश यादव*