देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे सरकार: हृदया नन्द शर्मा
एबीपीएसएस की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर
कसया, कुशीनगर।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) की एक बैठक साखो पार में संम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की पत्रकार समस्या, कोष व प्रादेशिक सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। संगठन की मजबूती को लेकर प्रदेश, जनपद व जिले स्तर पर नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। बैठक के मुख्यअतिथि अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि एबीपीएसएस पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर मुहिम चला रही है। पत्रकार समाज का आईना होता है और जनता व सरकार के बीच पुल का काम करता है। मण्डल महासचिव असफाक अंसारी ने कहा कि
मीडिया को चौथा स्तम्भ माना गया है क्योंकि वह लोकतंत्र की आवाज उठता है। पत्रकार का सामाजिक व बौद्धिक दायरा बहुत विशाल है लेकिन दिन रात सरकार, जनता व देश के लिए लिखने वाला अधिसंख्य पत्रकार आर्थिक तंगी व समस्याओं से जूझ रहा है। मीडिया भ्रष्टाचार की साजिश की शिकार हो गयी है। अपने हक, अधिकार व सम्मान से पत्रकार कोइ समझौता नहीं करेंगे। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा ने कहा कि देश मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो तभी पत्रकार व पत्रकारिता की रक्षा होगी और लोक का तंत्र मजबूत होगा। एबीपीएसएस पत्रकार हित व कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार से पत्रकार हित में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करती है।संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ आरके भट्ट ने कहा कि पत्रकार हित को लेकर चिंतन की जरूरत है। सांगठनिक रूप से किसी भी पत्रकार के साथ कुछ भी होती है तो हमें खड़ा रहना है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने आरके भट्ट को प्रदेश संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, आदित्य शाही को पूर्वांचल प्रभारी, विजय कुमार राव क्षेत्रीय महासचिव, विनय उपाध्याय प्रदेश सचिव, शम्स तबरेज को मण्डक सचिव, खुर्शेद आलम को जिला सचिव कुशीनगर घोषित किया। इसी क्रम में पड़रौना तहसील अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने आफताब आलम को तहसील उपाध्यक्ष, साजिद अंसारी तहसील महामन्त्री, एजाज अंसारी को संगठन मन्त्री घोषित किया। सभी नवागत पदाधिकारियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालन जिलामहामंत्री विनोद कुमार तिवारी ने किया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष कसया सुधाकर उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष तमकुहीराज सलाउद्दीन सिद्दीकी, तहसील अध्यक्ष हाटा अखिलेश कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला सूचना मंत्री एहतेशाम जाफर लारी, आर्यन शर्मा, विश्वनाथ, शंम्भू गिरी, विरेश कुमार राव, विजय कुमार गोंड़, शंम्भू गिरी, अजिताभ तिवारी, उमर फारुक उर्फ छोटे अंसारी, रफीक अली आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्टर सिरजेश यादव*