निरहुआ के ऐतिहासिक जीत पर कुशीनगर में जश्न
*रिपोर्ट सिरजेश यादव 8896076537*
कुशीनगर आजमगढ़ लोक सभा उप चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी दिनेशलाल यादव निरहुआ के ऐतिहासिक जीत पर कुशीनगर मे भी जश्न मनाया गया निरहुआ को दूसरे बार भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है इस चुनाव पर पूरे देश की नजर लगी हुई थी इसमे पूरे दमखम से पार्टी कार्यकर्ताओ समर्थको व फिल्मी कलाकार चुनाव जिताने मे लगेहुये थे दिनेश लाल यादव निरहुआ के समधी दीलीपलाल यादव फाईटमास्टर फिल्मी जगत मे दर्जनो हिन्दी व भोजपुरी फिल्म मे निरहुआ के साथ नायक खलनायक की भूमिका निभाने वाले नामचीन कलाकार है जो कुशीनगर जनपद के *गांव पठानपट्टी* निवासी है इनके गांव मे निरहुआ के जीत पर मिठाईया बांटी गयी पटाखे फोड़े गये तथा मोदी योगी जिन्दाबाद के नारे लगाये गये बताते चलेंकि बाम्बे से घर आकर दर्जनो युवाओ के साथ निरहुआ के हम सफर बनकर चुनाव जिताने हेतु आजमगढ़ प्रचार करने पहुंचे थे जो दिलचस्प मुकाबला था इस जीत पर दीलीप लाल यादव भगवन्त यादव शेषनाथ यादव जनार्दन यादव सोनू यादव मल्लू यादव गोरख यादव कन्हैया यादव रामप्यारे यादव आदि ने बधाई दियेहै