Type Here to Get Search Results !

*नरकटियागंज में ओवर ब्रिज पर लगा साइन बोर्ड बना सेल्फी पॉइंट।*



*पश्चिम चंपारण (मुरारी कुमार):*

*पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज अनुमंडल में नगर परिषद की ओर से "आई लव नरकटियागंज" का साइन बोर्ड लगवाया गया है। यह साइन बोर्ड एक तरह से गोलंबर डायवर्जन का काम भी कर रहा है। हालांकि यह साइन बोर्ड परमानेंट अर्थात स्थाई रूप से बनी रहेगी ये नही कहा जा सकता। अभी इसको लगे मुश्किल से दो दिन भी नही हुए कि लोग यहां सेल्फी लेने के लिए अपनी अपनी मोबाईल लेकर खड़े हो जा रहे हैं। लोगों के इस चाहत से पता चलता है कि लोगों के दिलों में नरकटियागंज का प्यार बसा हुआ है। रोज सुबह शाम यहां तक कि रात में भी लोग सेल्फी का लुत्फ उठाने ओवर ब्रिज पर पहुंच रहे हैं। हालांकि नगर परिषद का यह काम तो सराहनीय है लेकिन सेल्फी पॉइंट बनने के कारण यहां जाम लगने का डर भी कहीं न कहीं मन मे बना रह रहा है। इस सेल्फी पॉइंट पर जब लोगों की भीड़ जमा होगी तो भविष्य में किसी अनहोनी की भी अंदेसा किया जा सकता है, अर्थात ओवर ब्रिज पर तेज सवारियों के कारण कोई दुर्घटना भी हो सकती है।

हालांकि इस पॉइंट पर प्रशानिक रूप से ध्यान देने एवं जाम न लगे या दुर्घटना न हो इसको ध्यान में रखना भी बहुत जरूरी है क्योंकि आय दिन सेल्फी के चक्कर मे कई दुर्घटनाओं को भी देखा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.