Type Here to Get Search Results !

*"सांसद खेल प्रतिस्पर्धा" को लेकर प्रचार प्रसार तेज, श्री अनुराग ठाकुर रहेंगे मुख्य अतिथि।*

पश्चिम चंपारण (मुरारी कुमार):*

'पश्चिम चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र' ' लोकसभा बिहार के 40 (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यहां की धरती पर भी अब खेल को नई पंख देने की कवायद शुरू की गई है। 'गांव से गर्वित भारत' की दिशा में एक नए कदम को रखने का प्रयास अपने आप मे चम्पारण के लिए एक मशाल स्वरूप है जो आने वाली भावी पीढ़ी को एक संदेश देने एवं भारत मे गांवों को भी एक मचान प्रदान करने का सीढ़ी है। आपको बता दें कि इस खेल का आयोजन दिनांक  27/02/2022 से 13/03/2022 तक प्रखण्ड स्तर पर किया जाएगा। इस खेल में अहम भूमिका एवं खेल की तरक्की को एक नए नजरिये से देखने का श्रेय डॉ संजय जायसवाल, सांसद पश्चिमी चंपारण लोकसभा एवं प्रदेश अध्यक्ष, बिहार भारतीय जनता पार्टी को जाता है। डॉ संजय जायसवाल के अगुवाई में इस आयोजन को सफल बनाने हेतु काफिला अग्रेतर बढ़ रहा है। इस तरह से एथलेटिक्स के प्रति बच्चों में लगाव होगा, इसके लिए 6 फरवरी को ही माननीय सांसद जी के आवास पर इसकी बैठक की गई थी और अब इसके प्रचार प्रचार प्रसार में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है। इस खेल में महिला एवं पुरूष दोनो तरह के खिलाड़ियों को रखा गया है। बिहार राज्य के रिकॉर्ड के सबसे समीप पहुचने वाले पुरुष प्रतिभागी को एक हौंडा मोटरसाइकिल एवं महिला प्रतिभागी को एक हौंडा स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।

इस खेल के आयोजन के मुख्य अतिथि श्री अनुराग ठाकुर (सूचना एवं प्रसारण, कला एवं खेल संस्कृति मंत्री, भारत सरकार) हैं। खेल का उदघाटन समारोह 27 फरवरी 2022 को रक्सौल में किया जाएगा। 2 मार्च को सुगौली, 3 मार्च को चनपटिया, 4 मार्च बनकटवा, 5 मार्च नौतन, 6 मार्च मझौलिया, 8 मार्च आदापुर , 9 मार्च बंजरिया, 10  मार्च रामगढ़वा, 11 मार्च छौड़ादानो, 12 मार्च बैरिया तथा 13 मार्च को बेतिया प्रखण्ड में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटनकर्ता में श्री मति श्रेयसी सिंह (स्वर्ण पदक विजेता, शूटिंग सी डब्ल्यू सी) तथा डॉ आलोक रंजन झा (कला संस्कृति एवं युवा मंत्री ) मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.