*पश्चिम चंपारण (मुरारी कुमार):*
बिहार में इंटर की परीक्षा समाप्त हो गई है। अब मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। साथ ही साथ विभाग की नजर अब इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन पर भी है। सूत्रों की माने तो इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन जिला मुख्यालयों में की जाएगी। मूल्यांकन में कुछ क्राईटेरिया लागू की गई है। इस बार इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन में वरिष्ठ शिक्षकों को ही रखा जाएगा। किसी तरह की कोई अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर परीक्षकों के ऊपर आवश्यक कार्यवाई भी की जाएगी।
बिहार बोर्ड में झारखंड, उत्तरप्रदेश, बंगाल, दिल्ली के साथ साथ अन्य राज्यों के बच्चे भी नामांकन लेते हैं। यहां तक कि नेपाल के बच्चे भी बिहार बोर्ड में नामांकन लेते हैं। अतः बिहार बोर्ड अपने सारे काम ससमय ही निर्धारित व निर्वहन करता है। तभी बिहार बोर्ड भारत के बेहतर बोर्ड की श्रेणी में आता है। अतः बी एस ई बी परीक्षा के साथ साथ कॉपियों के मूल्यांकन पर भी ध्यान दे रहा है ताकि रिजल्ट का प्रकाशन समय पर किया जा सके। इस एवज में बिहार बोर्ड अपने काम कल बखूबी निभा भी रहा है। इधर मैट्रिक की परीक्षोपरांत इसकी कॉपिययों की भी जांच की जाएगी। बोर्ड सदैव ही अपने काम को ससमय पूरा करता है।