Type Here to Get Search Results !

अमेठी जिले की जगदीशपुर विधानसभा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया...

 


            अमेठी/उत्तर प्रदेश:- अमेठी जिले की जगदीशपुर विधानसभा के मुबारकपुर में समाजवादी पार्टी के सभी चारों विधानसभा प्रत्याशियों के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा  कि इस बार अमेठी की जनता सपा प्रत्याशियों को आने वाली २७ फरवरी को मतदान करके साइकिल वाला बटन दबाकर  विधानसभा पहुंचाने का कार्य करे।और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं।इस दौरान अखिलेश यादव ने  भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि एक अंग्रेजी अखबार ने बाबा मुख्यमंत्री का नाम बदल कर बुल्डोजर बाबा रख दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार में बनाए गए एक्सप्रेस वे व लखनऊ में मेट्रो रेल का उद्घाटन व शिलान्यास भाजपा सरकार ने बाबा मुख्यमंत्री ने जनता को दिखाने के लिए किया है।इस पांच वर्ष के कार्यकाल में बाबा मुख्यमंत्री ने कोई भी बिकास कार्य नही किया है। अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो जगदीशपुर में तहसील  शुकुलबाजार को नगरपालिका, डिग्री कालेज, सड़कें,एक आधुनिक बस स्टैंड, एम्बुलेंस व स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का कार्य करेंगे।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव, तिलोई विधानसभा के उम्मीदवार मोहम्मद नईम, जगदीशपुर विधानसभा की महिला उम्मीदवार बिमलेश सरोज, अमेठी से महिला उम्मीदवार महाराजी प्रजापति व गौरीगंज विधानसभा से राकेश सिंह एवं समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता व भारी संख्या में क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे।

        written by-vasi Khan-amethi-up..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.