जनपद के कुशीनगर कप्तानगंज तहसील ग्राम सभा जमुन बरवा मे दिनाँक 20/02/2022 दिन रविवार को समय दोपहर 12 बजे दिन में दलित समाज के लोगों द्वारा लगाये गये चौपाल में दलित समाज के कहने पर पहुँचे राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सी. पी. निगम ग्रामीणों ने जोरदार स्वागतम किया और अपने बीच में पहुँचे नेता को पाकर दलित समाज के लोगों ने काफ़ी खुश नजर आये अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे तथा बाबासाहब भीमराव अंबेडकर प्रतिभा की सही जगह पर न लगाने से नाराज दलित बस्ती के लोगों ने बाबासाहब की प्रतिमा किसी भी हालत में लगनी चाहिए इस पर डॉ. सी.पी निगम ने कहा कि हम आपकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु आपके बीच सदैव उपस्थित रहूँगा और ग्राम सभा से लेकर तहसील , सड़क से लेकर सदन तक आपकी समस्याओं को उठाते हुए उसको निस्तारण हेतु कटिबद्ध है तथा लोगों ने कहा जो व्यक्ति मेरी समस्याओं को हल करायेंगे हम उसी को वोट करेंगे साथ ही साथ उन्होंने यह कहा कि जो लोग सिर्फ दलितों का वोट लेने आते है उनका हम पूरजोर वहिष्कार करते सभी दलों के लिए दलित ही नजर आते है। जबकि सभी दल की सरकार हम लोगों ने देखा हैं। किसी ने दलितों के लिए कोई कार्य नही किया है उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की आज बेटियां सुरक्षित नहीं है शिक्षा स्वास्थ्य लाचार पड़ा हुआ है संविधान में फेर बदल करने का कार्य किया जा रहा है सरकार की नीति और नियत को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी दलित समाज इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि संतोष दुबे, जिला महा सचिव रवि प्रताप , राजेश गौतम आदि लोग उपस्थित रहे,
*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*