* रिपोर्टर सिरजेश कुमार यादव
जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड रामकोला के ग्राम पंचायत रामपुर बगहांँ के टोला रामपुर खास में सुरेश यादव के घर से ओमपाल यादव के घर तक जाने वाला रास्ता काफ़ी और गढ्ढा है , बरसात के समय रास्ते पर पानी और कीचड़ का अंबार लग जाता है , जिससे राहगीरों को आने जाने में काफ़ी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ता है , लोग रास्ते पर गिर भी जाते है, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की दो वर्ष पूर्व से ही इस सड़क का हालत ऐसे ही है , लेकिन ग्राम सभा के ग्राम प्रधान भी चुप्पी साधे बैठे हैं, किसी को कोई प्रवाह नहीं है, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान को चाहिए कि , मौके पर पहुंच कर सड़क की जांच कर सड़क को गढ्ढा मुक्त कराएं इधर योगी आदित्यनाथ सरकार गड्ढा मुक्त प्रदेश बनाने का लाख दावा कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुशीनगर का कुछ और दिखाई दे रहा है