Type Here to Get Search Results !

मीलाद उन- नबी पर निकला जुलूस

करगहर एक संवाददाता


 मोहम्मद साहब के जन्मदिन मीलाद उन- नवी के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण में जुलूस निकाला गया । जिसका नेतृत्व मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सनौवर  राइन ने किया ।

इस अवसर पर जामा मस्जिद में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर फातिहा पढ़ा गया फिर स्थानीय बाजार जुलूस निकाली गई । जो सिरसियां मोड़ तक पहुंचा । जहां से वापस बाजार पहुंच समापन किया गया । बताया जाता है कि इस्लाम के तीसरे महीने यानी रबी- उल

-अव्वल की 12 वीं तारीख को इस्लाम के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद की जयंती मनाने की परंपरा जारी है । मान्यता है कि रबी उल अव्वल के 12 वें दिन ही पैगंबर साहब का इंतकाल भी हो गया था तभी से उनकी पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है । मक्का में जन्मे मोहम्मद साहब को 610 ईसवी में हीरा नामक गुफा में ज्ञान प्राप्त हुआ था ।

जुलूस में इमाम इमरान कादरी ,सलीम खान ,लड्डू ,सफीक 

राईन ,मुमताज आलम, बड़क राईन, सज्जाद राईन, अख्तर राइन ,दौलत राईन आदि शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.