मामला कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अडरौना का है कहने के अनुसार वकील अंसारी पंचायती चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी रहे हैं और बहुत ही कम वोट से चुनाव हार गए । वकील के बताने के अनुसार चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोग साजिश के तहत
उनकी बड़ी बहू को लाखों रुपए के जेवरात सहित लापता कर दिये है और उसके भाई से मील कर फर्जी मुकदमा में फंसाने के फिराक में हैं बताते चलें कि वकील के बड़े बेटे की शादी मुस्लिम रिति-रिवाज से 13 वर्ष पूर्व हुई है जिसके तीन बच्चे हैं महिला के बैंक खाते में उसके पति द्वारा लाखों रुपए जमा कराए गए हैं अब थाने में दहेज उत्पीड़न और हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर घर वालों को मानसिक रूप से उत्पीड़न किया जा रहा है
*रिपोर्टर सिरजेश कुमार यादव *