करगहर
बड़हरी स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को आयोजित टीकाकरण शिविर के निरीक्षण के दौरान सीएस डॉक्टर सुधीर कुमार ने दी ।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 से 2019 के बीच 23 आशा कार्यकर्ताओं का चयन प्रखंड के डुमरा, सेंदुआर बड़हरी, रुपैठा, सीवन, कल्याणपुर, अकोढ़ी, ठोरसन एवं रीवां ग्राम ग्राम पंचायतों में की गई । इसके अलावे सात आशा कार्यकर्ताओं का चयन दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच रीवां, बभनी और अकोढ़ी ग्राम पंचायतों में की गई । 30 आशा कार्यकर्ताओं के चयन में नियमों का अनुपालन नहीं किया गया है । जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की है ।
उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में आम सभा का आयोजन कर वीडियोग्राफी कराना अतिआवश्यक है । ग्राम पंचायतों में आमसभ का आयोजन नहीं किए जाने की शिकायत विभिन्न ग्राम पंचायतों के मुखिया ने की है । जिसके आलोक में जांच टीम का गठन किया गया है । जांच टीम मात्र 30 आशा कार्यकर्ताओं के चयन की जांच करेगी । जहां आम सभा और वीडियोग्राफी नहीं कराई गई है । उन्होंने बताया कि टीम सोमवार को उक्त ग्राम पंचायतों में आशा चयन में हुई अनियमितता की जांच कर रिपोर्ट देगी जिसके आलोक में कार्रवाई की जाएगी ।