करगहर
बड़हरी ओपी के तेंदूनी गांव में शुक्रवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में रोहतास - कैमूर राष्ट्रीय मोबाइल टावर जमीन मालिक एवं कामगार संघ की बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता कैमूर जिला अध्यक्ष बबलू सिंह ने किया ।
बैठक में प्रतिनिधियों ने बताया कि जमीन मालिकों और कामगारों के साथ हक मारी की जा रही है । टावर से जुड़े कर्मी व अधिकारी इनका शोषण कर रहे हैं इस संदर्भ में विभाग के मुख्य परिचालन पदाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी गई थी । उन्होंने कामगारों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया । विगत सप्ताह इंडस टावर लिमिटेड के सासाराम के जेड एम और कंपनी के वरीय पदाधिकारी जांच के सिलसिले में आए लेकिन जमीन मालिकों और कामगारों से बिना मिले और उनकी समस्याओं को सुने बिना ही वापस लौट गए । उन्होंने बताया कि कर्मी जमीन मालिकों और कामगारों से नहीं मिलने दिया ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगो और समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो राष्ट्रीय मोबाइल टावर संघ के कार्यकर्ता कैमूर और रोहतास के दो सौ टावरों का नेटवर्किंग ठप्प कर देंगे ।
मौके पर दिनेश सिंह, मुन्ना जी,ब्रजेश सिंह गुड्डू, राकेश सिंह , दिलीप कुमार, बिरेंद्र जी,प्रहलाद सिंह, ब्रजेश पाण्डे संजय गुप्ता, अशोक सिंह, लव कुमार सिंह, धनंजय पांडे ,नकुल कुमार आदि शामिल थे ।