Type Here to Get Search Results !

आज दिनांक 20 अगस्त को *जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव ( समाज सुधार सेनानी ) श्री चन्दन कुमार सिंह के आवास पर शुभकामना देने पश्चिम चंपारण पहुंचे मुमताज़ अहमद और मंजूर आलम।*

इस बाबत राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी मुमताज़ अहमद ने योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत बगहीं बाज़ार स्थित अपने संगठन कार्यालय में बताया कि माननीय चन्दन कुमार सिंह में वो तीनों छवि कुट कुट, एवं रोम रोम में भरा है जो एक समाजसेवी में होना चाहिए।


चन्दन जी नेता बनने के लिए तीन चरण होते हैं।

ये तीनों छवि क्रमशः होना चाहिए।


राजनीति के क्षेत्र में कुछ जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी सह् डी. पी. ओ. मुमताज़ अहमद ने कहा कि पहला स्टेप है राजनीति सीखना और समझना, आज 95% उम्मीदवार इसकी जरूरत ही नहीं समझते।

मैट्रिक परीक्षा में, खेल जगत मे, सैन्य अभ्यास में प्रशिक्षण का जैसे बहुत बड़ा महत्व होता है, वैसे ही राजनीति सबसे ऊंची विद्या है। इसे कुछ लोग बिना प्रशिक्षण करना चाहते। एक राजनीतिज्ञ आईएएस को साक्षर कहते थे..। इसीलिए राजनीति करने वालों को किसी Politicals Trainer से प्रशिक्षण लेकर ही राजनीति में कदम रखना चाहिए।


दूसरा स्टेप होता है नेता बनना या जनता के नजरिए में नेता की छवि बना पाना, नेता की अपनी पर्सनैलिटी होती है। जो कि चन्दन कुमार सिंह के अंदर उपर्युक्त दोनों छवि मौजूद है।


अब तीसरा स्टेप है चुनाव जीतना अगर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो....!!!! 

इन्होंने पहले के दोनों स्टेप सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है अब तीसरे स्टेप में ज्यादा परेसानी नहीं होगी....!!! 

हम लोग क्रमबद्ध और वैज्ञानिक तरीकों से काम करें तो परिणाम सुखद ही होगा।


आगे इसी संदर्भ में श्री मंजूर आलम ने कहा कि हम सभी युवा कामना करते हैं कि राज्य और समाज सुधार का बागडोर अब हर क्षेत्र में युवा पीढ़ी को मिलनी चाहिए। 

मौके पर अन्य लोगों के साथ मोहम्मद फैसल, अशरफ अली, मनोज मुखिया, त्रिभुवन श्रीवास्तव, मोहन मुखिया इत्यादि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.