मैनू दिन का रिपोर्ट
प्रखंड के घोरडीहा में विष्णु भगवान मंदिर प्रागण में श्री राम प्रयाग दास उर्फ फलहारी बाबा के नेतृत्व में 24 घण्टे का हरिकीर्तन की आयोजन 12 बजे दिन शुक्रवार से शुरू हुआ जो जो शनिवार को 12 बजे दिन में सम्प्पन होगा उसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया है इसमें बावनगवा यज्ञ समिति के बावन गाँव के भक्त समिलित होते है भक्त ने हरिकीर्तन गाते हुए भक्ति में बिभोर हो जाते है ।विजय राय ओम प्रकाश सिंह राम आशीष सिह उमा शंकर सिंह बिदेशी शर्मा शिवमुनि महतो उमेश श्रीवास्तव कैलाश महतो हरिशंकर सिह श्री भगवान सिह शिव मंदिर सिह बंशी रॉय भुनेश्वर चन्द्रवँशी रामाश्रय सिह शिवम कुमार टेगर सिह सुरेंद्र सिंह बिटू सिह