- सदर अस्पताल स्थित सभी विभागों का निरीक्षण कर वितीय वर्ष 2019-20 के लेखा-जोखा का लिया जायजा
- आरबीएसके जिला समान्यवक से बातचीत कर ली कार्यक्रमों की जानकारी
पूर्णिया/04 दिसंबर
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर सह स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ आर एन द्विवेदी के नेतृत्व में ऑडिटर डॉ निमित कुमार व विवेक कुमार गुप्ता के साथ तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर पूर्णिया पहुंची। दो दिवसीय दौरे में पीएचसी व जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। सदर अस्पताल स्थित सभी विभागों का वितीय वर्ष 2019-20 का लेखा-जोखा संधारण को लेकर निरीक्षण किया हैं. कसबा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक भी किया हैं। इसके अलावा कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति के सम्बंध में ज़िला स्वास्थ्य समिति के ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह से विभिन्न फाइलों का निरीक्षण करने के साथ ही अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा के एमओआईसी डॉ अशोक कुमार सिंह व स्वास्थ्य प्रबंधक उमेश पंडित से लेखा जोखा के सम्बंध में गहन जांच किये और स्वास्थ्य केंद्र में रख-रखाव, रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में बातचीत कर दिशा-निर्देश दिए है।
सदर अस्पताल स्थित सभी विभागों का निरीक्षण कर वितीय वर्ष 2019-20 के लेखा-जोखा का लिया जायजा:
एसपीओ डॉ आरएन द्विवेदी ने सदर अस्पताल में सीएस डॉ उमेश शर्मा, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, ज़िला लेखा प्रबंधक, सहायक लेखा पाल से वर्ष 2019-20 के संबंध में जानकारी लेकर विभिन्न फाइलों का भौतिक सत्यापन किया। ज़िले को मिलने वाली लगभग 10 हजार कोविड-19 के वैक्सीन के सम्बंध में डीपीएम से बातचीत कर जानकारी लिए और उसके लिए डेटा बेस तैयार करने के निर्देश दिए। कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर स्थानीय स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में आरएमपी चिकिस्तकों का सहयोग लेने पर भी विचार विमर्श किया गया।
आरबीएसके जिला समान्यवक से ली कार्यक्रमों की जानकारी :
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्यवयक डॉ. आर.पी. सिंह ने बताया जिन बच्चों का पूर्व में स्क्रीनिंग किया गया हैं उनके पुराने डेटा बेस को फ़ॉलोअप करते हुए ऑपरेशन कराने योग्य बच्चों को बुलाकर डीआईसी के द्वारा रेफ़र कर संबंधित रोगों के लिए चिन्हित पटना स्थित आइजीआइएमएस, एम्स, एनएमसीएच व पीएमसीएच, भागलपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व मधेपुरा मेडिकल कॉलेजों में रेफर किया जाएगा। सफल ऑपरेशन के बाद वापस घर आये बच्चों के वर्तमान स्थिति की भी जानकारी स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा ली गई। मालूम हो कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बिहार के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में राज्य सरकार के द्वारा 43 प्रकार के जन्मजात बीमारियों का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेजों में भेजकर मुफ्त में करवाया जाता है.
इन अवसर पर सीएस डॉ उमेश शर्मा, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, आरबीएसके के जिला समन्यवयक डॉ आरपी सिंह सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।