जिले में अब तक 6800 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, स्वस्थ हो चुके हैं 6709 लोग
3.78 लाख लोगों की हुई कोरोना जांच में 3.72 लाख का रिपोर्ट निगेटिव
अररिया, 07 दिसंबर
जिले में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 13 नये मामले सामने आये हैं. लिहाजा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6800 पर जा पहुंचा है. इसमें से 6709 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी है. गौरतलब है कि बढ़ते ठंड के साथ संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका शुरू से ही जाहिर की जा रही है. इसे लेकर प्रशासनिक तौर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर माइकिंग की जा रही है. तो मास्क के उपयोग को लेकर भी सख्त प्रशासनिक रवैया देखा जा रहा है.
फिलहाल जिले में कोरोना के 72 एक्टिव मामले
जिले में फिलहाल कोरोना के 72 एक्टिव मामले हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान असरफ ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के लिजा से जिला का पॉजेटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है. फिलहाल जिला का पॉजेटिविटी रेट 1.78 है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित 72 लोगों में से 67 होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उन्हें घर पर ही जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में संचालित कॉल सेंटर के जरिये विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से लगातार उनकी कांउसिलिंग की जा रही है. फारबिसगंज के डाइट सेंटर में बनाये गये आइसोलेशन सेंटर पर फिलहाल पांच लोगों के इलाजरत होने की जानकारी उन्होंने दी. उन्होंने कहा कि अब तक जिले के 68 सौ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इसमें 6709 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी उन्होंने दी.
3.78 लाख लोगों की हुई जांच में 3.72 लाख का रिपोर्ट निगेटिव
डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक जिले में तीन लाख 78 हजार 884 लोगों ने कोरोना संबंधी अपना जांच कराया है. इसमें तीन लाख 72 हजार 86 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है. डीपीएम ने कहा कि हर दिन जिले में औसतन 25 सौ से तीन हजार लोगों की कोरोना जांच हो रही है. इसमें अमूमन कोरोना संक्रमण के 5-6 नये मामले सामने आ रहे हैं. जो जिले में संक्रमण के प्रसार में कमी आने की ओर इशारा करता है. डीपीएम ने कहा कि संक्रमण के मामले घट रहे हैं. इसका कदापि ये मतलब नहीं कि संक्रमण का खतरा कम होने लगा है. उन्होंने कहा कि बढ़ते ठंड के साथ संक्रमण के मामलों में तेजी आने की संभावना शुरू से ही स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जाहिर की जा रही है. लिहाजा लोगों को खास तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ठंड का असर दिसंबर, जनवरी व फरवरी माह तक लगातार जारी रहेगा. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग कोरोना संबंधी मामलों को लेकर इस दौरान पूरी तरह अलर्ट मोड में है. आम लोगों से भी कोरोना संक्रमण से खुद के बचाव को लेकर सभी जरूरी एहतियाती उपायों पर गंभीरता पूर्वक अमल करने की अपील की उन्होंने की.
संक्रमण से बचाव को लेकर इन उपायों पर अमल जरूरी
नियमित रूप से मास्क का सेवन करें
बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें
अनावश्यक भीड़-भाड़ का हिस्सा बनने से परहेज करें
नियमित समयांतराल के बाद अपनी हाथों की सफाई करें
हाथ धोने के लिये अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर व साबुन उपयोगी हैं.
सार्वजनिक जगहों पर थूकने से परहेज करें
पौष्टिक व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें