Type Here to Get Search Results !

आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर मतदान संपन्न कराने को लेकर की गयी है सारी तैयारियां: सीएस

- सभी बूथों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण के खतरों से बचाव को लेकर मुस्तैद रहने का है आदेश 

- बूथ वार उपलब्ध कराया गया कोविड प्रोटेक्शन किट, संक्रमितों मरीजों को भी मतदान प्रक्रिया में शामिल करने का होगा इंतजाम 


अररिया, 06 नवंबर  


विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमण के खतरों से निपटने के लिये आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर हर जरूरी तैयारी की गयी है. सभी बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर के इंतजाम किये गये हैं. सभी बूथ, ईवीएम डिस्पैच सेंटर व मतगणना को लेकर बनाये गये वज्रगृह ही नहीं चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये सभी कोषोंगों को नियमित रूप सैनिटाइज किया जा रहा है. कोई भी मतदाता बिना मास्क लगाये मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. जहां बूथों के आगे ही उनके हाथों को सैनिटाइज किया जायेगा. साथ ही मतदान के लिये उन्हें एक ग्लव्स प्रदान किया जायेगा. इस्तेमाल के बाद उनके निस्तारण को लेकर बूथ वार उचित इंतजाम किये गये हैं. 

सभी बूथों पर उपलब्ध कराया गया है कोविड प्रोटेक्शन किट :


जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिये कुल 2732 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सिविल सर्जन रूप नारायण कुमार ने बताया कि इन सभी बूथों पर खासतौर पर तैयार किया गया कोविड प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराया गया है. एक किट में बूथवार तैनात सभी मतदान कर्मियों के लिये पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर शामिल किये गये हैं. इसके अलावा वोट डालने के लिये आने वाले वोटरों को एक ग्लव्स प्रदान किया जायेगा. ताकि ईवीएम मशीन के जरिये संक्रमण के प्रशार की किसी भी संभावना को नकारा जा सके. 


थर्मल स्क्रीनिंग व हाथों को सैनिटाइज करने के बाद मिलेगा बूथों पर प्रवेश :

चुनाव संबंधी तैयारियों का हवाला देते हुए डीपीएम स्वास्थ्य रेहान असरफ ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को मतदान को लेकर विशेश प्रशिक्षण दिया गया है. संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के साथ बूथों पर तैनात किया जायेगा. मतदाताओं के हाथों को सैनिटाइज व ग्लव्स उनके माध्यम से प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा बिना थर्मल स्क्रीनिंग के किसी को भी मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश वर्जित होगा. 


सभी बूथों पर होगा कचरा प्रबंधन का उचित इंतजाम :


मतदान के बाद बड़ी संख्या में उपयोग में लाये गये मास्क के निस्तारण को लेकर सभी बूथों पर उचित प्रबंध किये गये हैं. इसके लिये सभी मतदान केंद्र के सौ मीटर दायरे के अंदर सौ लीटर क्षमता वाले तीन बिन रखें होंगे. उपयोग में लाये गये मास्क को इसमें जमा किया जाना है. इसके बाद इसके निस्तारण के लिये संबंधित पीएचसी लाया जायेगा. बाद में इसे सैलरजी बायोगैस मैनेजमेंट द्वारा बंद वाहनों में भागलपुर ले जाया जायेगा. 



संक्रमित मरीजों को भी मतदान प्रक्रिया में शामिल करने का है इंतजाम :


चुनाव से ठीक एक दिन पहले आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया में कोरोना संक्रमित मरीजों को शामिल करने के लिये विशेष इंतजाम किये गये हैं. इसके लिये क्षेत्रवार संक्रमित मरीजों की पहचान कर ली गयी है. मतदान के आखिरी घंटों में उन्हें मतदान प्रक्रिया में शामिल किया जाना है. इसके लिये सुरक्षा के विशेष मानकों का अनुपालन किया जायेगा. संक्रमित मरीजों को पीपीई किट पहना कर एंबुलेंस के माध्यम मतदान केंद्रों पर लाया जायेगा. मतदान के बाद फिर उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर तक छोड़ने का इंतजाम किया गया है.


कोविड 19 अनुरूप आचरण अपना कर करें मतदान : 


व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.

बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.

साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.

उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.

घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की  दूरी बनाए रखें.

आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.

मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें 

किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों

कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें 

बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.