उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
नरकटियागंज। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत नरकटियागंज नगर परिषद स्थित विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर नारा लगाया और तख्ती पर स्लोगन के साथ जागरूकता अभियान की सहभागी बनी। इस दौरान उच्च विद्यालय नरकटियागंज स्थित 09 मतदान केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने “पहले मतदान करें फिर जलपान करें”, “मतदान हमारा, अधिकार इसे नहीं करें बेकार”, “घर घर अलख जगायेंगे, मतदान करने जायेंगे” इस दौरान केंद्र संख्या 163,164, 168, 169, 180, 181,190 व अन्य केंद्र की कार्यकर्त्ता उपस्थित रही।