गृह रक्षावाहिनी संघ के सचिव सुबोध ने किया मुआवजा की माँग
बेतिया । पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के पुंजहां थाना के सिंगही चेकपोस्ट पर कोरोना ड्यूटी पर तैनात बिहार गृह रक्षावाहिनी के जवान संख्या 3989 मोहम्मद कादिर की मौत कोरोना से हो गयी है। उपर्युक्त जानकारी गृह रक्षावाहिनी संघ के जिला सचिव सुबोध कुमार तिवारी ने बताया कि वे साठी थाना क्षेत्र के सेमरी गाँव के निवासी हैं। वे कोरोना ड्यूटी में अपने 5 सहकर्मियों मुन्ना पाण्डेय, प्रमोद कुमार, राजेश्वर पाण्डेय व अन्य के साथ सिंगही चेक पोस्ट पर तैनात रहे। वहीं साँस लेने में परेशानी की शिकायत पर उन्हें विभाग ने इलाज के लिए मोतिहारी भेजा, जहाँ उनकी मौत हो गयी। इस बावत संघ के अध्यक्ष नीतीश मिश्र, सचिव सुबोध कुमार तिवारी व चंद्रशेखर तिवारी उर्फ आशुतोष ने गृह रक्षावाहिनी समादेष्टा अमन कुमार सिंह से कोरोना ड्यूटी में मृत्यु पर निर्धारित देय राशि और मृत गृह रक्षावाहिनी के परिजन (आश्रित) को अनुकम्पा पर तैनाती की मांग किया है। संघ के नेताओ ने कहा है कि म.कादिर के परिजनो को शीघ्र सहायता भी उपलब्ध करायी जाये।