पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में स्थित खासमहाल की जमीन पर निर्माण कार्य पर अंचल अधिकारी सत्येंद्र कुमार दत्त ने रोक लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि अंचल कार्यालय को कागजात दिखाकर संतुष्ट करें और निर्माण कार्य करें। मंगलवार की रात लगभग 8 बजे निर्माण स्थल पर पहुंचे सीओ ने निर्माणकर्ता को उपर्युक्त निदेश दिया। क्योंकि 1970 में खास महाल की लीज़ समाप्त हो गयी है। ऐसी स्थिति में किसी प्रकार के निर्माण कार्य नहीं कराए जा सकते हैं। अंचल अधिकारी के हवाले से खबर है कि निर्माणकर्ता नया निर्माण बिना नगर परिषद की अनुमति के करा रहा है। 1970 के बाद से 23 दूकानदार लगातार दूकान चलाते आ रहे हैं और प्रशासन सब जानकर अनजान बना हुआ है।