बीते दिनों पुष्पांजलि अस्पताल में हुई घटना पर देश सेवा पार्टी झाझा विधानसभा महासचिव आमिर वकार ने सवाल उठाया है। आमिर वकार ने कहा सरकार की लापरवाही, उदासीनता और व्यवस्था के कारण, प्राइवेट अस्पतालों और स्कूलों का बोल वाला बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी अस्पताल होते हुए भी आज आम जनता को निजी अस्पतालों व विद्यालयों का सहारा लेने को मजबूर हैं। एक तरफ सरकारी अस्पताल के सारे के सारे स्वास्थ्य कर्मी प्रशिक्षित होते हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य सेवक अप्रशिक्षित होते हैं , फिर भी जनता निजी अस्पतालों और निजी विद्यालयों की ओर रुख करने पर विवश है। निजी अस्पतालों में सिर्फ और सिर्फ पैसे का खेल होता है मरीज का इलाज नहीं होता बीते दिनों पुष्पांजलि अस्पताल मैं जो कुछ हुआ वह किसी से छिपा हुआ नहीं है । निजी अस्पताल पैसों की लालच में पेशेंट को भर्ती तो कर लेते हैं लेकिन संसाधनों की कमी के साथ-साथ योग चिकित्सक के ना होने से मरीज मौत के मुंह में जा रहा है । बात करें पुष्पांजलि हॉस्पिटल की इस अस्पताल में साधारण बीमारी को भी बढ़ा चढ़ा कर प्रदर्शित किया जाताB है ,और मरीज के परिजनों से मोटी रकम वसूल की जाती है । मैं जिला प्रशासन से आग्रह करता हूँ कि जल्द से जल्द पुष्पांजलि अस्पताल को सील किया जाए और बाकी के बचे नर्सिंग होम की भी जांच की जाए।बिहार के किसी भी अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं है हर जगह डॉक्टरों की कमी कहीं बीएड की कमी कहीं स्वास्थ्य कर्मियों की कमी इन सब कमियो को बिहार सरकार तत्काल दूर करें अन्यथा होगा आंदोलन।
अस्पताल की कूव्यवस्था पर आमिर वकार ने उठाए सवाल।
August 20, 2020
0
बीते दिनों पुष्पांजलि अस्पताल में हुई घटना पर देश सेवा पार्टी झाझा विधानसभा महासचिव आमिर वकार ने सवाल उठाया है। आमिर वकार ने कहा सरकार की लापरवाही, उदासीनता और व्यवस्था के कारण, प्राइवेट अस्पतालों और स्कूलों का बोल वाला बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी अस्पताल होते हुए भी आज आम जनता को निजी अस्पतालों व विद्यालयों का सहारा लेने को मजबूर हैं। एक तरफ सरकारी अस्पताल के सारे के सारे स्वास्थ्य कर्मी प्रशिक्षित होते हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य सेवक अप्रशिक्षित होते हैं , फिर भी जनता निजी अस्पतालों और निजी विद्यालयों की ओर रुख करने पर विवश है। निजी अस्पतालों में सिर्फ और सिर्फ पैसे का खेल होता है मरीज का इलाज नहीं होता बीते दिनों पुष्पांजलि अस्पताल मैं जो कुछ हुआ वह किसी से छिपा हुआ नहीं है । निजी अस्पताल पैसों की लालच में पेशेंट को भर्ती तो कर लेते हैं लेकिन संसाधनों की कमी के साथ-साथ योग चिकित्सक के ना होने से मरीज मौत के मुंह में जा रहा है । बात करें पुष्पांजलि हॉस्पिटल की इस अस्पताल में साधारण बीमारी को भी बढ़ा चढ़ा कर प्रदर्शित किया जाताB है ,और मरीज के परिजनों से मोटी रकम वसूल की जाती है । मैं जिला प्रशासन से आग्रह करता हूँ कि जल्द से जल्द पुष्पांजलि अस्पताल को सील किया जाए और बाकी के बचे नर्सिंग होम की भी जांच की जाए।बिहार के किसी भी अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं है हर जगह डॉक्टरों की कमी कहीं बीएड की कमी कहीं स्वास्थ्य कर्मियों की कमी इन सब कमियो को बिहार सरकार तत्काल दूर करें अन्यथा होगा आंदोलन।
Tags