आदिवासी समाज के जल, जंगल और जमीन पर कारपोरेट घरानों की गिद्ध दृष्टि के खिलाफ देश सेवा पार्टी के झाझा विधानसभा के महासचिव आमिर वकार ने आवाज बुलंद किया। वकार ने कहा किसी भी कीमत पर आदिवासियों के जमीन पर कारपोरेट लोगों की दृष्टि नहीं पड़ने दिया जाएगा । आदिवासी हमारे भाई हैं हमारे बंधु हैं हर स्थिति परिस्थिति से निपटने के लिए आमिर वकार हमेशा आदिवासियों के साथ खड़ा रहेंगे । आदिवासियों के जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी उसके लिए मैं और हमारी देश सेवा पार्टी अगली पंक्ति में खड़ा रहेगा। वकार ने आगे कहा कि तमाम आदिवासी बंधुओं के हम साथ मिलकर आपके हक के लिए , आप की सुरक्षा के लिए जंगलों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करता आया हूं, और आगे भी कोशिश करता रहूंगा। जल जंगल और जमीन बचाने के लिए मुझे आपका सहयोग चाहिए।
आदिवासी के जमीनों पर नहीं पड़ने देंगे कुदृष्टि,आमिर वकार।
August 20, 2020
0
आदिवासी समाज के जल, जंगल और जमीन पर कारपोरेट घरानों की गिद्ध दृष्टि के खिलाफ देश सेवा पार्टी के झाझा विधानसभा के महासचिव आमिर वकार ने आवाज बुलंद किया। वकार ने कहा किसी भी कीमत पर आदिवासियों के जमीन पर कारपोरेट लोगों की दृष्टि नहीं पड़ने दिया जाएगा । आदिवासी हमारे भाई हैं हमारे बंधु हैं हर स्थिति परिस्थिति से निपटने के लिए आमिर वकार हमेशा आदिवासियों के साथ खड़ा रहेंगे । आदिवासियों के जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी उसके लिए मैं और हमारी देश सेवा पार्टी अगली पंक्ति में खड़ा रहेगा। वकार ने आगे कहा कि तमाम आदिवासी बंधुओं के हम साथ मिलकर आपके हक के लिए , आप की सुरक्षा के लिए जंगलों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करता आया हूं, और आगे भी कोशिश करता रहूंगा। जल जंगल और जमीन बचाने के लिए मुझे आपका सहयोग चाहिए।
Tags